जहानाबाद, फरवरी 13 -- कनौदी रेलवे ओवरब्रिज के समीप हुआ हादसा शादी समारोह में शामिल होने कड़ौना जा रहे थे टेंपो सवार लोग जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया बाइपास पर जहानाबाद के कनौदी रेलवे ओवरब्रिज के समीप गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे तेज रफ्तार में आए एक ट्रक से धक्का लग जाने के कारण टेंपो पर सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों में कोसडिहरा गांव के निवासी राकेश कुमार की पत्नी रिंकू देवी के अलावा अजीत शर्मा, बली शर्मा और रौशन कुमार शामिल हैं। उक्त लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। गंभीर चोट रहने की वजह से रिंकू देवी एवं अजीत शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया। खबर के अनुसार ऊक्त गांव के निवासी एक हीं परिवार के चारो लोग एक टेंपो पर ...