कटिहार, नवम्बर 20 -- फलका, एक संवाददाता बुधवार को पोठिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 बखरी मोड़ समीप ट्रक व जुगाड़ गाड़ी की भिड़ंत में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जख्मी व्यक्ति की पहचान राजेंद्र मुंडा उम्र-45 वर्ष,अनिल मंडल उम्र-20 वर्ष दोनों पवई निवासी बताया जाता है। दोनों जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी समेली लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि राजेंद्र मुंडा एवं अनिल मंडल दोनों जुगाड़ गाड़ी पर भूसा लाद कर पवई से कुरसेला की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया। घटना में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...