छपरा, फरवरी 25 -- भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर खरीदाहा कोल्ड स्टोरेज के समीप सोमवार की रात कार व ट्रक की सीधी टक्कर में कार में सवार दम्पती की मौत हो गई जबकि उनकी दो मासूम बच्चियां बाल-बाल बच गई। मृतकों में पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार जिले के देवकोटा टोल जयगांव निवासी किशन गोपाल पंडित के पुत्र लोकेश पंडित शिकवाल(41) व उनकी बहू नेहा संजय ओझा(38) शामिल है। वहीं इस भीषण हादसे में मृत दंपती की दो मासूम पुत्रियां मायरा कुमारी(9) व मिशा कुमारी(5) बाल-बाल बच गई। मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार जिले के देवकोटा टोल गांव के लोकेश पंडित शिकवाल अपनी पत्नी नेहा संजय ओझा व दो पुत्री मायरा व मिशा के साथ अपनी कार से भूटान से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे थे। सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे छपरा-मुजफ्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.