बिजनौर, अक्टूबर 7 -- बिजनौर। सोमवार सुबह दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में विदेश से लौटे युवक और युवती की मौत हो गई, जबकि युवक का बड़ा भाई और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। युवक की मौत से इन्द्रकालोनी में शोक की लहर दौड़ गई। नजीबाबाद रोड स्थित इंद्रलोक कॉलोनी निवासी शिव कुमार के दो पुत्र मयंक राजपूत, उसकी पत्नी रिया, छोटा बेटा लक्ष्य राजपूत (28) और लक्ष्य की मित्र प्रियंका सोमवार सुबह दिल्ली से घर लौट रहे थे। बताया गया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे जब उनकी कार थाना रामराज क्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर मोंटी होटल के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लक्ष्य राजपूत, प्रियंका, मयंक और रिया...