औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में पिपरडीह के पास नेशनल हाईवे से ट्रक लूट ले जाने के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य सरगना की पहचान जहानाबाद जिला के बभना संगत पर निवासी कृष्णा यादव के पुत्र रितेश कुमार यादव उर्फ रितेश कुमार के रूप में की गई है। मंगलवार को पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उस पर विभिन्न थानों में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जून महीने में नेशनल हाईवे पर एक ट्रक को चुरा लिया गया था। इस दौरान एक व्यक्ति के साथ मारपीट की भी घटना घटी थी। पूर्व में लूटे गए ट्रक और लूट में इस्तेमाल सूमो गाड़ी को बरामद किया गया था साथ ही कुछ गिरफ्तारी भी हुई थी। छानबीन के क्रम में रितेश कुमार यादव का नाम सामने आया था। उसे जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया है। प...