बस्ती, नवम्बर 22 -- बस्ती। जिले के नगर थानांतर्गत एक शोरूम से ट्रक लूट की घटना में कार्रवाई को लेकर एसपी ऑटो व्हीस प्राइवेट लिमिटेड स्थित पुरैना थाना नगर अखिलेश दुबे ने एसपी अभिनंदन को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया है कि शोरूम के परिसर से दिन-दहाड़े अत्यन्त दुस्साहसिक तरीके से अन्य ग्राहक को डिलीवरी के लिए तैयार ट्रक को लूटकर भाग गया था। इस संबंध में नगर थाने में 18 नवंबर को लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है। लेकिन अभी तक नामजद आरोपी प्रदीप चौधरी की गिरफ्तारी हुई और न ही पुलिस ट्रक को बरामद होना बता रही है। इस घटना को लेकर शोरूम के कर्मचारी और व्यापारी समाज डरा सहमा है। उन्होंने प्रकरण में अविलम्ब गिरफ्तारी व बरामदगी किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...