अमरोहा, अक्टूबर 31 -- ट्रक में सामान लादकर चालक के साथ कोलकाता गए जोया निवासी युवक की हादसे में मौत हो गई। जानकारी पर परिजन कोलकाता के लिए रवाना हो गए। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार जोया के मोहल्ला इकबाल नगर में आसिफ उर्फ लाला का परिवार रहता है। उनका 21 वर्षीय बेटा अमान चार भाइयों में सबसे छोटा था। ट्रांसपोर्ट के लिहाज से उसने एक ट्रक बना रखा था। परिजनों के मुताबिक सोमवार को चालक के साथ अमान ट्रक में सामान लादकर कोलकाता के लिए निकला था। वहां पहुंचने के बाद दुर्गापुर के करीब ट्रक का टायर पंचर हो गया। अमान ट्रक चालक के साथ मिलकर टायर बदलवा रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने रौंद दिया। हादसे के वक्त ट्रक का चालक केबिन से कुछ सामान निकाल रहा था। वहीं, टक्कर लगने के बाद अमान ट्रक के नीचे दब गया। गंभीर घाय...