बांदा, अप्रैल 12 -- बांदा। संवाददाता पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश में जनपद में चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के तहत सुबह चौगलिया चौराहा से मुखबिर की सूचना पर ट्रक में क्रूरतापूर्वक लादे गए 49 भैंस व पड़वों की बरामदगी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। कालिंजर थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जब वह उप निरीक्षक रामरक्षा सिंह, सिपाही शारदा प्रसाद व राहुल राठौर के साथ शनिवार की सुबह गश्त के दौरान भ्रमण पर थे तभी सूचना मिलली कि एक ट्रक में बड़ी संख्या में क्रूरतापूर्वक व क्षमता से अधिक बेजुबान पशुओं को लादकर शहडोल मध्यप्रदेश से आ रहा है। जिसकी कस्बा के चौगलिया चौराहे के पास चेकिंग की गई तो ट्रक में 19 भैंस व 30 पड़वे बरामद हुए। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर सतना जिले के टिकुरिया टोला थाना कुलगवां निवासी ...