मिर्जापुर, मार्च 8 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के श्रुतिहार गांव स्थित शनिदेव मंदिर के पास से शुक्रवार को पुलिस ने ट्रक में लदे 12 मवेशी बरामद किए। जबकि तीन पशु तस्करों को धर दबोचा। उपनिरीक्षक अभय कुमार सिंह ने बताया कि मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि इमिलियाचट्टी से अदलहाट मार्ग पर श्रुतिहार गांव की ओर तस्कर ट्रक में मवेशी लादकर कर जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रुतिहार गांव शनिदेव मंदिर के पास घेराबंदी कर दिया। तभी एक ट्रक आते देख पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया। पुलिस की घेराबंदी देख चालक ने ट्रक को रोक दिया। पुलिस ट्रक में सवार तीन तस्करों को धर दबोचा। ट्रक में लदे 12 मवेशी बरामद हुए। जो ट्रक में ठूंस-ठूंस कर बांधे गए थे। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौड़ी गांव ...