अल्मोड़ा, अक्टूबर 31 -- लोधिया के पास गुरुवार को लोहे के एंगल से लदा ट्रक रोडवेज बस से टकरा गया। लोहे के एंगल बस का शीशा तोड़ अंदर घुस गए। इससे यात्रियों की चीखपुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची। जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे में गुरुवार को बागेश्वर डिपो की उत्तराखंड परिवहन निगम की बस बागेश्वर की ओर आ रही थी। बस लोधिया के पास पहुंची ही थी। इसके आगे लोहे के एंगलों से लदा हुआ ट्रक था। इसी बीच लोहे के एंगलों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे की ओर आने लगा और उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से टकरा गया। इस कारण इसमें लदे लोहे के एंगल बस का शीशा तोड़ अंदर घुस गए। हादसे के समय यात्री व चालक बस में ही मौजूद थे। बस में चालक के ठीक पास वाली सीट पर भी एक यात्री बैठा हुआ था। बस के ट्रक से टकराने और श...