लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- खमरिया, संवाददाता। खमरिया थाना क्षेत्र में बेहड़ गांव के पास नेशनल हाइवे पर कुछ लोगों ने एक ट्रक पकड़ा। जिसमें 19 भैंसे लदी थीं। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों ने ट्रक में सवार दो लोगों को ट्रक सहित पुलिस के हवाले किया। बरामद 19 मवेशियों को महरिया गौ आश्रय स्थल के संचालकों की सुपुर्दगी में दिया है। खमरिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 730 पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने एक ट्रक पकड़ा। जिसमें 19 भैंसें भरी हुई थीं। संगठन से जुड़े लोगों ने 112 पर काल करके पीआरवी मौके पर बुलाई और ट्रक चालक राकेश व उसके एक अन्य साथी इश्तियाक को पुलिस के हवाले किया। ट्रक से बरामद 19 भैंसें महरिया स्थित गौ आश्रय स्थल पर भेज दी गईं। इस मामले में लखीमपुर शहर के तुषार सिंह सिसौदिया ने राकेश व इश्तियाक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत...