मिर्जापुर, नवम्बर 15 -- अहरौरा। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा के मुजडीह गांव के पास गुरुवार की रात ट्रक में यूरिया भरवा रहे चालक और कर्मी को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक ने वाराणसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के माध्यम से वाहन लेकर फरार चालक की तलाश कर रही है। भदोही जिले के लठियां गांव निवासी 52 वर्षीय रामदुलार पुत्र महादेव ट्रक चालक थे। वह सोनभद्र से ट्रक लेकर रात लगभग एक बजे अहरौरा के मुजडीह गांव पहुंचे। मामा-भांजा यूरिया पंप के सामने सड़क किनारे ट्रक खड़ा किए और ट्रक में यूरिया में भरवाने लगे। पंप पर तैनात कर्मी सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा कोटा मझौली निवासी 23 वर्षीय विजय भारती पुत्र अमरनाथ ट्रक में यूरिया भर रहे थे। पास में ही चालक रामदुलार भी खड़े थे। उसी द...