आगरा, नवम्बर 17 -- प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ चल रहे संयुक्त अभियान के तहत राज्य कर विभाग की सचल दल सप्तम इकाई ने बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग ने नियमित चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका और भौतिक सत्यापन में ट्रक में अन्य सामान के साथ भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग लदे मिले। जांच में 100 नग करीब 3000 किलो तथा 62 नग 1500 किलो अलग-अलग कुल 162 नग पॉलीथिन कैरी बैग मिले, जिनका कुल वजन 4500 किलो है। अतिक्रमण प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया ये पॉलीथिन कैरी बैग प्रतिबंधित श्रेणी के हैं, जो अवैध रूप से अन्य प्रदेशों को ले जाए जा रहे थे। जयपुर हाउस क्षेत्र में कार्रवाई के बाद पकड़ी गई पॉलीथिन नगर निगम के हवाले कर दी गई है, जिसे अनुबंधित फर्म को 20.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लेकर नष्ट कराया जाएगा। इस कार्रवाई से श...