चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर एनएच 75 ई चेकनाका के समीप खड़े ट्रक में चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गुरुवार की दोपहर तीन बजे स्थानीय लोगों ने देखा कि ट्रक का चालक ट्रक के अंदर मुंह के बल गिरा हुआ हैं। जिसके बाद लोगों को शक को हुआ कि व्यक्ति की मौत हो गई हैं। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चक्रधरपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद चक्रधरपुर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया तो पाया कि ट्रक का चालक की मौत हो गई हैं। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक में लिखा हुआ मोबाइल नम्बर से ट्रक मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...