अयोध्या, अगस्त 12 -- अमानीगंज। मंडी परिषद की टीम ने खंडासा क्षेत्र के रामनगर बाजार से अवैध रूप से ट्रक पर लाद कर ले जाया जा रहा गेहूं कब्जे में ले लिया है। मंडी की टीम ने ट्रक चालक से गेहूं लदे होने के कागजात मांगे लेकिन चालक कोई कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ने गेहूं लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया। मंडी सचिव शिवगोपाल ने बताया कि ट्रक चालक के पास कोई वैध कागज न मिलने पर ट्रक को कब्जे में लिया गया है। गेहूं की तौल करके मंडी शुल्क निर्धारित किया जाएगा। नियमानुसार मंडी शुल्क का 10 गुना अर्थदंड वसूल किया जाएगा क्योंकि इसके संबंध में अभी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह गेहूं बकौली गांव के एक व्यापारी का है जो बिना किसी वैध लाइसेंस के आढ़त का काम करता है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...