मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने सरैया थाना के मोहम्मदपुर नया टोला में बुधवार को छापेमारी कर एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। ट्रक के अंदर बनाए गए तहखाने में 150 कार्टन विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी। बाजार में इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। छापेमारी के दौरान दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान मुशहरी थाना के तरौरा गोपालपुर निवासी छोटन सहनी और वैशाली जिले के लालगंज थाना के पुरैनिया निवासी पंकज कुमार के रूप में हुइ्र है। छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में देर शाम तक दोनों धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही थी। टीम उनके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली रही है। उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक ट्रक में छिपाकर विदेशी शराब की खेप लाई...