नई दिल्ली, जुलाई 31 -- सारण जिले के छपरा-मशरक मुख्य मार्ग पर शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव के पास सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी राजा कुमार व संदीप कुमार के रूप में की गई है। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर छपरा जंक्शन किसी परिचित को लाने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार व अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई। आसपास के लोगों का कहना था कि हादसा इतना भयावह था कि ट्रक की चपेट में आने के बाद दोनों युवक करीब 50 मीटर तक ट्रक में घिसटते चले गए, जिससे उनके शरीर क्षत-विक्षत हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क पर जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थान...