सीतापुर, जनवरी 23 -- बिसवां देहात, संवाददाता। बिसवां में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। ट्रक में फंसकर साइकिल सवार रामनाथ (60) 40 फीट तक घिसटता गया। इसके बाद वह छिटककर दूर जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। निपनिया माफी निवासी रामनाथ (60) शुक्रवार दोपहर में सरसा कला बोरिंग करने साइकिल से जा रही थी। वह भोलागंज पहुंचे ही थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे के बाद भी चालक ने ट्रक की रफ्तार कम नहीं की। ट्रक में साइकिल समेत फंसकर वह घिसटता गया। राहगीरों ने शोर मचाया पर चालक ने ट्रक नहीं रोकी। करीब 40 फीट दूर जाकर रामनाथ साइकिल समेत छिटककर दूर जा गिरे। गंभीर रूप से घायल रामनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक फर्राटा भरते हुए ...