लखनऊ, नवम्बर 9 -- मोहान रोड मौंदा गांव के मोड़ पर सिलेंडर लदे ट्रक ने रविवार सुबह राष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी और खेल शिक्षिका जूली यादव की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद शिक्षिका ट्रक में फंस गई और करीब 20 फीट तक घिसटती गई। राहगीर दौड़े तो ट्रक शिक्षिका को कुचलता हुआ भाग निकला, जिससे उनकी मौत हो गई। जूली यादव मौंदा गांव की रहने वाली थीं। आशियाना स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर व राष्ट्रीय स्तर की एथलीट थीं। कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी थीं। सुबह स्कूल में आयोजित छात्रों की चैम्पियनशिप कराने जा रही थीं। बाइक से स्कूल जाने के लिए निकलीं तो मौंदा मोड़ के पास हादसे का शिकार हो गईं। ट्रक में फंसकर करीब 20 फीट तक घिसटने के बाद वह छूट गई थीं। हालांकि, भागने के चक्कर में ट्रक चालक ने उन्हें कुचल दिया। राहगीरों की सूचना पर ग्राम...