लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- खीरी में हैदराबाद थाना क्षेत्र के अहमदनगर में एनएच-730 पर क्लेशहरण मंदिर के पास शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। ओवरस्पीड व ट्रक चालक की लापरवाही से हाईवे खून से लाल हो गया। ट्रक में फंसकर छात्राओं की स्कूटी घिसटती रही। गोला के सीजीएनपीजी कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की 18 वर्षीय दरक्शा पुत्री सफीउल्ला और बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली 18 वर्षीय साहिबा पुत्री अयूब निवासी बेलहरी थाना नीमगांव कालेज आई थीं। साहिबा अपनी 13 वर्षीय भतीजी खदीजा पुत्री यूनुस को लेने संसारपुर कस्बे तक गई थी। वह अपनी मौसी अजमुल निशा के घर से वापस आ रही थी। वापस लौटते समय उसकी स्कूटी अहमदनगर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्राओं और 13 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी कंटेनर में बुरी तरह फंस ...