लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- पसगवां कोतवाली क्षेत्र के बरवर-जहानीखेडा मार्ग पर चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति को जा रहे ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रैक्टर-ट्राली को साइड से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक को हाथ-पैर में चोट आई है। साथ ही ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सड़क पर निकास न होने से दोनों ओर लंबी जाम लग गई। ट्रैक्टर चालक के पक्ष के लोगों ने मौके पर सड़क जाम करने की भी कोशिश की। जाम में रोडवेज की दो बसों सहित कई स्कूली वाहन घंटो फंसे रहे। मौके पर पर पहुंचे उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सहित पुलिस टीम को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गांव साहूपुर निवासी किसान रामजी अपने ट्रैक्टर से अजबापुर चीनी मिल गन्ना आपूर्ति करने जा रहा था। मकसूदपुर कस्बे के आगे नकटी तिराहे के पास पीछे से आ रहे ट्रक द्वारा ओवरटेक करन...