गाज़ियाबाद, जून 6 -- मोदीनगर। भोजपुर क्षेत्र में ट्रक भरकर प्रतिबंधित पशुओं का मांस लेकर जाने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुके हैं। एसीपी ने बताया कि तीन मई की रात भोजपुर क्षेत्र के अमराला गांव के पास पशु मांस व खाल से भरा हुआ एक ट्रक पकड़ा गया था। इस दौरान गुस्साए हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा करते हुए ट्रक को आग के हवाले हुए कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया था। बाद में लैब की रिपोर्ट में ट्रक में प्रतिबंधित पशुओं के मास होने की पुष्टि हुई थी। बीती रात मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी हासिम और कलीम को गिरफ्तार कर लिया है। हासिम हापुड़ के रहने वाले है। जबकि सिवाल खास जानी निवासी कलीम है। आरोपियों से हुई पूछताछ में उन्...