सिद्धार्थ, नवम्बर 10 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बानगंगा मुख्य नहर खरगवारे गांव के पुल के पास रविवार को गिट्टी लदी ट्रक के पीछे से एक बेकाबू बाइक सवार ट्रक से भिड़ गया। इसमें वह घायल हो गया। उसे सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया गया जहां हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। घायल की पहचान शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकथर निवासी सुनील चौधरी पुत्र पराग चौधरी के रूप में हुई। वह नकथर गांव से बाइक लेकर पकड़ी बाजार की तरफ जा रहा था। थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...