पटना, जून 17 -- पटना-गया-डोभी फोरलेन पर रसिलचक के समीप एक पिकअप वैन ने पीछे से ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और 35 वर्षीय चालक सतीश पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गया। वह भगवानगंज थाना क्षेत्र के राजाचक निवासी गोरख नट का पुत्र है। थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेजा गया। वहीं, क्षतिग्रस्त ट्रक और पिकअप वैन को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...