कन्नौज, फरवरी 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। शहर की निगम मंडी के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस अचानक आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसा होते ही सवारियों में चीखपुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल सवारियों को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में बस ड्राइवर को मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। रोडवेज बस कन्नौज से आगरा जा रही थी। गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे शहर की निगम मंडी के पास जीटी रोड हाइवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस अचानक आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसा होते ही बस में बैठी सवारियों में चीखपुकार मच गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस से घायल तिर्वा के मलगुवां गांव निवासी शकुंतला देवी (60) और उनके पति कालीचरन (62), कन्नौज के शाहजहांपुर निवासी...