बस्ती, मई 2 -- हर्रैया। हर्रैया कस्बे में फ्लाईओवर पर गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से भिड़ गईं। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। इस दौरान हाईवे पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गईं। घटना के बाद मौके से ट्रक चालक भाग गया। जानकारी के अनुसार हर्रैया कस्बे में फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में चालक गुडडू सिंह थाना कटघर जनपद मुरादाबाद बाल-बाल बच गया। इस दौरान ट्रक चालक मौके से भाग गया। घटना के बाद हाइवे पर आवागमन बधित हो गया। चालक ने बताया कि वह संतकबीरनगर से लखनऊ जा रहा था। पुलिस ने पिकअप को एनएचएआई क्रेन की मदद से हाइवे से हटाकर आवागमन बहाल कर पिकअप को कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...