संभल, मई 11 -- नखासा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम हसनपुर रोड पर स्थित होली डे होटल के सामने तेज रफ्तार वैगनार कार के ट्रक में पीछे घुसने से रिटायर्ड शिक्षक समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि वैगनार कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार हजरनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला शर्की सिरसी निवासी खुर्शीद हैदर (76) पुत्र वसीउल्ल हसन अपने रिश्तेदार अब्बास हैदर (55) पुत्र वसीरउल्ल हुसैन निवासी इकरौटिया, असमोली और गुलाम पुत्र खुर्शीद हैदर के साथ मेरठ से दवा लेकर लौट रहे थे। लौटते समय चालक गुलाम को झपकी आ गई, जिससे तेज रफ्तार कार सामने चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में खुर्शीद हैदर और अब्बास हैदर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुलाम गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और स...