कौशाम्बी, फरवरी 16 -- सैनी फ्लाईओवर पर रविवार की भोर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जाकर घुस गई। हादसे में महाकुम्भ प्रयागराज से लौट रहे हरियाणा निवासी एक ही परिवार के सात श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हरियाणा के फरीदाबाद जिला स्थित दबवा कॉलोनी निवासी संजीव दुबे अपने परिवार के साथ संगम स्नान करने महाकुम्भ प्रयागराज गए थे। रविवार की भोर हाईवे के रास्ते लौटते वक्त सैनी फ्लाईओवर पर चालक को झपकी आने की वजह से इनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जाकर घुस गई। हादसे में कार सवार 30 वर्षीय संजीव दुबे, उनकी पत्नी 28 वर्षीय सावित्री, पिता 65 वर्षीय शशिभूषण दुबे , 62 वर्षीय मां सुषमा देवी, पुत्र अभिनंदन (5) तन्मय (7) व पुत्री तान्या घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचन...