नोएडा, जनवरी 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर क्षेत्र में गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ट्रक में मृत पशुओं के अवशेष मिलने पर हंगामा किया। उन्होंने ट्रक में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष होने का शक जताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की दोपहर जेवर के टप्पल मार्ग पर जैन इंटर कॉलेज के पास से गुजर रहे ट्रक को बदबू आने पर रोक लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद ट्रक पर ढकी तिरपाल को हटवा कर देखा गया तो उसमें अंदर मृत पशुओं के अवशेष भरे थे। कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंध पशु के अवशेष होने पर नाराजगी जताई और हंगामा किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद पशु चिकित्सक की टीम को बुलवाया गया। टीम ने ट्रक में भरे अवशेष के नमूने लिए और उन्हें जांच के लिए ...