हमीरपुर, नवम्बर 25 -- राठ, संवाददाता। ट्रक में धान लाद रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मजदूर की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। जनपद महोबा के चरखारी थानाक्षेत्र के बफरेता गांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि 45 वर्षीय पिता उदयभान राठ कस्बे में मजदूरी करने आते थे। सोमवार को मजदूरी करने कस्बा आये थे और एक व्यक्ति ट्रक में धान लादने के लिए औंडेरा रोड पर ले गया था। तभी हाईटेंशन लाइन का तार ट्रक में छूने पर काम कर रहे पिता करंट की चपेट में आकर झुलस गए। साथी मजदूर उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उदयभान अपने पीछे पत्नी दयारानी, पुत्र सुनील, पुत्री पूजा, सुनीता, काजल को रोता बिलखता छोड़ गए है।

ह...