बुलंदशहर, फरवरी 4 -- कोतवाली देहात पुलिस ने 2 फरवरी की रात को भूड़ चौराहे पर एक ट्रक में गोवंशीय पशुओं के अवशेष ले जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उपनिरीक्षक की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में छह नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि आरोपियों द्वारा ट्रक को रोककर तोड़फोड़ करते हुएचालक से मारपीट की गई और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। कोतवाली देहात में उपनिरीक्षक कुंवरपाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह भूड चौकी पर तैनात है। 2 फरवरी की रात को कुछ लोग शोर मचाते हुए भूड़ चौराहे पर एकत्र हो गए और एक ट्रक को रोककर उसमें तोड़फोड़ करने लगे। आरोपियों द्वारा ट्रक के चालक मलिया निवासी अलीगढ़ को नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट...