मुरादाबाद, अप्रैल 8 -- थाना क्षेत्र के जाफरपुर में ट्रक में डेक पर गाने बजाने का विरोध करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोपी पक्ष ने विरोध करने वाले बुजुर्ग को घर में घुसकर लाठी - डंडों से पीट कर घायल कर दिया। शोर की आवाज सुनकर मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित पक्ष घायल अवस्था में थाने पहुंच गया। पुलिस ने घायल बुजुर्ग को मेडिकल परीक्षण के लिए कुंदरकी सीएचसी भेज दिया जहां घयाल को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के जाफर पुर निवासी जाबिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के बाहर कुछ ट्रक खड़े रहते हैं। जिसमें गांव का ही एक युवक ट्रक में बैठकर तेज आवाज से अश्लील गाने बजा रहा था। जब गाने बजाने का विरोध किया गया तो आरोपी युवक ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। गाली गलौज के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए। आरोप है कि...