मिर्जापुर, जून 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के सामने सोमवार की शाम ट्रक व टेम्पो की टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो सवार पांच यात्री जख्मी हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी जमुना सोनभद्र के रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के लोहरा गांव अपने ससुराल 29 मई को शादी समारोह में गए थे। सोमवार की शाम ससुराल लोहरा से टेम्पो में सवार होकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ वापस घर लौट रहे थे। टेम्पो में कुल पांच लोग सवार थे। चालक टेम्पो लेकर जैसे ही अदलहाट के हाजीपुर गांव के पास पहुंचा। तभी अचानक सड़क किनारे खड़े चालक ने ट्रक घुमा दिया। उसी दौरान पीछे से आ रही टेम्पो ट्रक में टकरा गई। ...