सोनभद्र, मई 3 -- शक्तिनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चिल्काडांड के समीप शुक्रवार की रात खड़े ट्रक में बाइक सवार टकरा गए। जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच में जुट गई है। चिल्काडांड मार्केट निवासी 21 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र घनश्याम उरावं व राजकिशन बस्ती निवासी 22 वर्षीय अजीत उरावं पुत्र चम्पा उरावं बाइक से राजकिशन पुलिया की तरफ जा रहे थे। इस बीच चिल्काडांड के समीप सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में तेज पीछे से टक्कर मार दिए। जिसमें अंकित की घटनास्थल पर मौत हों गयी। आसपास के साथ स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अजीत रावत को संजीवनी अस्पताल में ...