आजमगढ़, दिसम्बर 11 -- सगड़ी। रौनापार थाना क्षेत्र के दाममहुला के पास गुरुवार की सुबह कोहारा के कारण ट्रक और पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। आजमगढ़ से पिकअप गत्ता लेकर गोरखपुर की ओर जा रही थी। रौनापार थाना क्षेत्र के दाम महुला के पास पहुंची थी। सुबह में घना कोहरा था, इस दौरान सामने आ रही ट्रक एक वाहन को ओवर टेकर करते समय पिकअप को टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया। पिकअप चालक खलासी को बाहर निकाला। दोनों को मामूल चोटे आईं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...