गुरुग्राम, फरवरी 2 -- गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकराने के बाद उसमें आग लग गई। इस घटना में कार में बैठी महिला जिंदा जल गई। कार चला रहा उसके पति को किसी तरह बचा लिया गया। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि रविवार को गुरुग्राम में पटौदी रोड पर वजीरपुर के पास एक खड़े ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लगने से 19 साल की एक महिला जिंदा जल गई। आग की लपटें फैलने से पहले स्थानीय लोग ड्राइवर की सीट पर बैठे उसके पति को बचाने में कामयाब रहे। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कासगंज के सोरों की नीलू देवी के रूप में हुई है। उनके पति 26 साल के पवन कुमार गुरुग्राम के फर्रुखनगर के झुंड सराय के रहने वाले हैं। उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) संदीप कुमार ने कहा...