गौरीगंज, अप्रैल 13 -- शुकुल बाजार। संवाददाता शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जिसमें तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू होकर आगे जा रही ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कार चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आशीषपुर गांव के पास किलोमीटर संख्या 61.9 पर शनिवार की रात लगभग 2 बजे लखनऊ से गाज़ीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार के चालक को नींद की झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ ...