पटना, जुलाई 12 -- मद्य निषेध विभाग की सूचना पर फतुहा पुलिस द्वारा गुरुवार की शाम फोरलेन आरओबी के पास नाकेबंदी कर एक ट्रक से करीब 50 लाख की विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों हरियाणा के जिंद निवासी जितेंद्र मोहर सिंह और अनिल कुमार है। इनके पास से दो मोबाइल व एक फास्टैग भी मिला है। डीएसपी- 1 अवधेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम मद्य निषेध विभाग द्वारा फतुहा पुलिस को सूचना दी गई कि दनियावां की ओर से एक ट्रक में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस सूचना पर फतुहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने आरओबी फोरलेन के पास घेराबंदी की। ट्रक के पहुंचते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब ट्रक को रोक तलाशी ली तो ट्रक से 400 कार्टन यानी 3556 लीटर शराब बरामद हुई। तस्करों ने ट्रक के अंदर एक तह...