फिरोजाबाद, अगस्त 1 -- थाना रसूलपुर पुलिस टीम व एएनटीएफ यूनिट आगरा की संयुक्त कार्यवाही में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ है। पुलिस ने दो अन्तर्राजीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के दो सदस्यों को भी पकड़ा है। वे आसानी से ट्रक में माल को छिपाकर ले जाने की फिराक में थे। रसूलपुर व एएनटीएफ यूनिट आगरा को मादक पदार्थ की तस्करी के गैंग के बारे में पता चला था। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना रसूलपुर व निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा एएनटीएफ आगरा जोन ने अपनी टीमों की सूचना पर चेकिंग के दौरान ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को एक बिल्डिंग मटेरियल की टाल के सामने एनएच-2 से पकड़ा है। ट्रक से अन्तर्राजीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है। पकड़े अभियुक्तों के नाम मुसलम खान पुत्र अब्दुल हई निवासी ग्राम डाडका थाना होडल जिला पलवल हरियाणा ...