बदायूं, जनवरी 28 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बदायूं बरेली बाईपास स्थित पटेल चौक के पास तेज रफ्तार कार सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। जिसमें कर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादेस में कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया है। सिविल लाइन कोतवाली इलाके के लोड बहेडी के रहने वाले अनिल 25 वर्ष पुत्र मुन्नालाल और राजीव 23 वर्ष पुत्र महेंद्र कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाईपास पर पटेल चौक के समीप उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमें अनिल और राजीव घायल हो गए। जिन्हें सिविल लाइन कोतवाली की नवादा पुलिस राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। राजीव का इलाज ...