बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- गुलावठी। मेरठ से लौटते समय हापुड़ के पास असौड़ा मोड पर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में कार जा घुसी। जिसमें नगर के अनाज मंडी निवासी पारुल सिंघल पत्नी अनुपम सिंघल की मौत हो गई। अनुपम सिंघल घायल हो गए। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ। जानकारी के अनुसार आगामी 23 नवंबर को पुरानी अनाज मंडी निवासी अनुपम सिंघल की भतीजी की शादी होनी है। गाजियाबाद में लगन सगाई का कार्यक्रम था। लगन सगाई कार्यक्रम के बाद अनुपम सिंघल अपनी पत्नी पारुल सिंघल के साथ कार में सवार होकर मेरठ किसी रिश्तेदारी में अपनी लड़की को छोड़ने गए थे। जब वह रात्रि के करीब 2 बजे अपनी पत्नी के साथ गुलावठी लौट रहे थे, तो हापुड़ के पास असौड़ा मोड़ पर उनकी कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। जिससे उनकी पत्नी पारुल सिंघल की मौत हो गई तथा अनुपम सिंघल घायल हो...