औरैया, नवम्बर 9 -- रविवार तड़के कानपुर से फिरोजाबाद जा रही एक तेज रफ्तार कार औरैया मंडी समिति के सामने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार पति, पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। विभानगर फिरोजाबाद निवासी 60 वर्षीय गोपाल सक्सेना पुत्र श्रीदयाल शनिवार को अपनी पत्नी मीना सक्सेना और पुत्र 32 वर्षीय अर्पित सक्सेना के साथ शादी समारोह में शामिल होने कानपुर गए थे। रविवार भोर लगभग एक बजे वे कार से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार औरैया मंडी समिति के सामने पहुंची, आगे चल रहा ट्रक रुकने के लिए धीमा हुआ। इसी दौरान तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला ह...