सोनभद्र, फरवरी 16 -- सोनभद्र/सलखन। हिन्दुस्तान टीम । चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी में मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह लगभग नौ बजे खडे़ ट्रक में अनियंत्रित कार घुसने से कार सवार चार श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है। चारों एक ही परिवार के हैं और वे छत्तीसगढ़ के रायपुर से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने जा रहे थे। छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक परिवार कार से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने के लिए जा रहा था। रविवार की सुबह लगभग नौ बजे जैसे ही वे चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पहुंचे, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खडे़ ट्रक में पीछे से घुस गई। इससे कार चल रहे 50 वर्षीय रमेश तिवारी, उनकी पत्नी 45 वर्षीय पूनम तिवारी, उनका पुत्र 16 वर्षीय लक्ष्य तिवारी तथा उनकी तीन वर्षीय की पुत्री दिव...