हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- रवासन नदी क्षेत्र में ट्रक के अंदर खनन सामग्री भरते समय हादसा हो गया। ट्रक का डाला अचानक मजदूर के ऊपर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को 19 वर्षीय संजू पुत्र ओमपाल निवासी नौसेहरा बदायूं ट्रक में खनन सामग्री भर रहा था, तभी डाला उसके ऊपर गिर गया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। साथी मजदूर उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। बताया गया कि युवक अपने परिजनों के साथ खनन चुगान में मजदूरी का काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...