फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 27 -- शमसाबाद, संवाददाता। ट्रक में हाईटेंशन लाइन की केबिल फंस गयीइससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी पर पुलिस की टीम और बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे। ट्रक को निगरानी में लिया। दोनों के बीच समझौता हुआ। हजियांपुर बिजली उपकेंद्र से हरसिंहपुर का फीडर निकला है। नगला नान गांव में सुबह के समय समसपुर गांव से गिट्टी डालकर चालक पवन ट्रक लेकर मध्य प्रदेश के लिए जा रहे थे। नगला नान गांव में हाईटेंशन लाइन की केबिल ट्रक में फंस गयी।इससे दो पोल क्षतिग्रस्त हो गए। केबिल टूटकर जमीन पर गिरी। आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण बाल बाल बच गये। अखिलेश, सत्यम, सुभाष, अमित आदि लोग एकदम घबरा गए। ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र पर जानकारी देकर लाइन बंद करायी। सूचना पुलिस को दी गयी। लाइनमैन मौके पर पहुंच गए। कुछ लोगों ने समझौता कराया। बिजली की आपूर्ति...