अल्मोड़ा, जून 12 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को ट्रक में केबिन बनाकर लीसा तस्करी का भांडाफोड़ किया है। ट्रक के केबिन में छुपाए 160 टिन लीसे के बरामद किए हैं। आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर कोतवाल योगेश उपाध्याय की अगुवाई में इन दिनों जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार शाम एसओजी प्रभारी भुवन चंद्र जोशी और बेस चौकी प्रभारी बृजमोहन भट्ट ने स्यालीधार से आरटीओ कार्यालय के बीच आवाजाही कर रहे वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान कोसी की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पूछताछ में चालक दीपक कुमार निवासी विजयपुर द्वाराहाट हाल मोरारजी नगर हल्द्वानी बताया। चालक ने बताया कि ट्रक खाली है। तलाशी लेने पर ट्रक से लीसे की महक म...