मेरठ, जनवरी 25 -- मेरठ/दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पार करते समय एक किसान की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आननफानन में घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कर ऑपरेशन किया गया, जहां उनकी गर्दन पर 32 टांके आए हैं। मटौर गांव निवासी 55 वर्षीय किसान सहदेव घर से दौराला बाजार जा रहे थे। गांव के सामने दिल्ली-दून हाईवे पार करते समय वह सड़क किनारे खड़े होकर ट्रक के निकलने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक में उलझा चाइनीज मांझा हवा में लहराता हुआ उनकी गर्दन में फंस गया। तेज धार वाले मांझे ने पल भर में उनकी गर्दन को गहराई से काट दिया और ट्रक के साथ खिंचता चला गया। सहदेव की गर्दन से खून बहने लगा और वह सड़क पर गिर पड़े। हादसा देख आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। घायल किसान को मोदीपुरम स्थित निजी अ...