देवरिया, मई 26 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज पुलिस को रविवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने रगरगंज तिराहे के समीप से ट्रक में उर्वरक के नीचे रख कर बिहार भेजी जा रही 318 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया। चालक के पास से पुलिस ने कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। बरहज पुलिस रगरगंज तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच बड़हलगंज की तरफ से एक ट्रक तेज गति से आते हुए नजर आया। पुलिस को कुछ अंदेशा हुआ तो पुलिस ने उसे रोक लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उर्वरक के नीचे 318 पेटी हरियाणा निर्मित शराब मिली। पुलिस ने चालक जग्गबा सिंह निवासी रावतसर थाना रावतसर जिला जिला हनुमानगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से कट्टा व कारतूस भी बरामद किए गए। इस मामले में ट्रक मालिक सकलैन पु...