फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- पलवल,संवाददाता। मुंडकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर ट्रक में आग लगने से जिंदा जले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। जिंदा जला व्यक्ति ट्रक पर हेल्पर का कार्य करता था।जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे औरंगाबाद गाँव के नजदीक सर्विस रोड पर एक ट्रक खड़ा था। ग्वालियर का रहने वाला ट्रक का चालक देवेंद्र किसी काम से बाहर गया था और वीरमपुर, मुरेना (मध्य प्रदेश) का रहने वाला हेल्पर हरेंद्र ट्रक के अंदर ही मौजूद था। इसी दौरान ट्रक में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि हरेंद्र को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह अंदर ही फंस गया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हरेंद्र की मौत हो चुकी थी।सूचना मि...