मैनपुरी, जुलाई 30 -- जनपद इटावा के थाना सिविल लाइन स्थित ग्राम विचारपुर निवासी दुर्वेश कुमार पुत्र सुरेश बाबू प्रजापति ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि अपना एक ट्रक इटावा से मक्का लादकर पीतमपुर इंदौर भेजा था। चालक निवासी नगला अखे थाना किशनी इसे चला रहा था। इंदौर में ट्रक खाली करके प्याज लादा और गोंडा जिले के लिए रवाना हो गया। गोंडा में प्याज उतारने के बाद चालक को 60 हजार रुपये भाड़ा मिला। चालक ने 20 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिए जबकि शेष 40 हजार रुपये नहीं भेजे। कॉल पर बताया कि ट्रक का कंडक्टर रुपये लेकर भाग गया है। चालक ने उनसे दस दिन के अंदर रुपये वापस करने को कहा था। परंतु जब उन्होंने रुपये मांगे तो चालक का भाई, मां ने उनके साथ गाली-गलौज की। इस मामले में चालक की मां शशि देवी ने भी पुलिस को तहरीर देकर ट्रक मालिक पर मारपीट का आरोप लगाया...